प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क योगापट्टी वीरेंद्र भारती 

योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के कोइरीगांवा गांव वार्ड नम्बर नौ और दस में जिला परिषद क्षेत्र संख्या तेरह के पार्षद कौसल्या देवी के द्वारा लगभग दो माह पूर्व में बनाया गया था,पीसीसी सड़क ऊपर से उजड़ने लगा हैं जिसके विरोध में कोइरीगांवा गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और ग्रामीण सुरेश यादव, दयानन्द यादव और आदि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य लगभग दो माह पहले हुआ हैं इतने दिनों के अंदर ही यह सड़क ऊपर से उजड़ने लगा हैं उन्होंने यह भी कहा कि इस पीसीसी सड़क निर्माण के समय इसमें भारी अनिमियता बरती गई हैं यह निर्माण कार्य जिला पार्षद कौसल्या देवी के द्वारा कराया गया हैं, हम लोगो ने निर्माण के वक़्त उनको कहा कि यह निर्माण कार्य गलत ढंग से हों रहा हैं लेकिन उन्होंने हमारी बातो को दरकिनार करके अपना काम करते रहे |वहीं जिला पार्षद कौसल्या देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह काम हमने सही तरह से करवाया हैं इस काम को करने के लिए हमने वाहे के ग्रामीणों को ही काम करने के लिए रखा था | हमने ग्रामीणों से पूछ पूछकर काम किया हैं |उन्होंने यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीति के तहत मुझे बदनाम करने का कोशिश किया जा रहा हैं मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है उसमे कोई भी अनिमियता नहीं हुई हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!