प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां/वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहद प्रखंड के परसौना पंचायत अन्तर्गत पंचायत कार्यालय में पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं अन्य स्वच्छता कर्मियों के चयन हेतु स्थानीय मुखिया भोला प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता और नोडल पदाधिकारी बीपीआरओ अभिनाश सिंह के पर्यवेक्षण में तथा पर्यवेक्षक बीसी राहुल कुमार की उपस्थिति में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक श्री सिंह के द्वारा स्वच्छता पर्यवेक्षक और चालक के चयन सम्बन्धित सरकार के गाइड लाइन को पढ़कर सुनाया गया ।तथा आम सभा मे उपस्थित लोगों के बीच चयन संबंधी एक एक बिंदु पर चर्चा की गयी।वही आम सभा में उपस्थित लोगों द्वारा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों से सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के हर बिन्दुओं पर जकनकारी शली गयी। जहां मौके पर मौजूद पदाधिकारियों द्वारा सभी को नियम संगत चयन का भरोसा दिलाते हुए उपस्थित लोगों को सन्तुष्ट किया गया।वही बैठक में बताया गया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक के लिए कुल 11 आवेदन और चालक के लिए 3 आवेदन पूर्व से पड़े हैं ।जिसमें सभी आवेदनों पर निर्धारित मानदंडों पर चर्चा करते हुए वरियता क्रम के आधार पर स्वच्छता पर्यवेक्षक नियमावली 2023 के तहद स्वच्छताग्रही में काम करने तथा एनपीसीआई से भुगतान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मोहम्मद इमरान का चयन आम सभा से किया गया। वहीं चालक के रूप में मंजर आलम का चयन किया गया ।बैठक की कार्यवाही कार्यपालक सहायक विजय कुमार द्वारा संधारित किया गया ।बैठक में कचड़ा प्रबंधन केन्द्र के लिए जोहड़ी खातुन एवं ज्ञान्ति देवी का भी चयन किया गया। वहीं उक्त चयन का विरोध करते हुए बैठक उपस्थित पदाधिकारियों के माध्यम से गीता सिंह द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक आवेदन देकर जांच कराने की मांग गयी है । बैठक में पंचायत तकनीकी सहायक प्रतिभा त्रिपाठी मुखिया प्रतिनिधि चंदन गुप्ता, वार्ड सदस्य मानसिंह बैठा,इसरायल मियां, ध्रुव बैठा,हासिम मियां लक्ष्मी शर्मा, सहित पंचायत के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।