प्रभात इंडिया न्यूज़ अजय गुप्ता भितहा- जन सुराज पार्टी में शामिल होते ही जमालुद्दीन अंसारी ने कहा की जन सुराज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास वाले लोग जुड़े हुए है। राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी को लेकर बापू सभागार पटना में जन सुराज पार्टी की इतिहासिक मीटिंग हुई। जिसमें भितहा प्रखंड के समाज सेवी जमालुद्दीन अंसारी ने पत्रकारिता छोड़ कर 01 सितंबर को अपने समर्थकों के साथ पटना पहुंचे और प्रशांत किशोर से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्या पर चर्चा हुई जिसमें प्रशांत किशोर जी ने पार्टी के लिए कार्य करने की बात कही । वही जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि यह अवसर निस्संदेह मेरे लिए अत्यंत ऐतिहासिक है। अबतक मैंने पत्रकारिता के माध्यम से जन चेतना को परिष्कृत कर लोगों की सेवा का कार्य किया है। आज से जन सुराज के माध्यम से मेरी समर्पित सेवा लोगों को मिल सकेगी। यह अवसर प्रदान करने के लिए मैं जन सुराज के वरीय जनों का सदैव आभारी रहूंगा। जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि
आदरणीय प्रशांत किशोर जी, ऐसे ही व्यक्तित्व हैं, जो वक्त का सांचा बदलने के लिए लगातार संघर्षशील हैं।
इस संगठन के प्रति बुद्धिजीवी वर्ग से लेकर जन साधारण तक का जिस तरह का झुकाव नजर आ रहा है, उसे देखते हुए निश्चय ही कहा जा सकता है कि आसन्न विधान सभा चुनाव के दौरान जन सुराज बिहार में बड़े बदलाव का वाहक बनने जा रहा है। बदलाव के इस अभियान में मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपना सतत योगदान करूंगा, यह विश्वास दिलाना चाहूंगा कि पार्टी के हर निर्देश का पालन करते हुए धरातल पर काम करूंगा।उनके साथ दर्जनों लोगों ने पार्टी ज्वाइन कि है।