प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां दुर्गेश कुमार गुप्ता
मंगलवार को भूईधरवा में राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण यादव की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। जिसमें सभी पंचायतों के राजद पंचायत अध्यक्षों सहित तमाम राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिसकी जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि बैठक में पिछले लोक सभा चुनाव की समीक्षा के साथ पार्टी को और मजबूत बनाने पर विचार -विमर्श किया गया । वहीं बैठक में कहा गया कि जिस प्रकार राजद के कार्यकर्ताओं ने बिगत लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार दीपक यादव को प्रखंड क्षेत्र से बढत दिलाने का काम किया उसी प्रकार आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का जो भी उम्मीदवार होगा उसे राजद के सभी कार्यकर्ता मिलकर जीताने का काम करेंगे। वहीं बैठक में स्थानीय कर्मचारियों द्वारा जनता का शोषण करने को लेकर भी चर्चा किया गया। उक्त सभा का संचालन अब्बुलैस द्वारा किया गया। वहीं इस दौरान अब्बास अंसारी, सुरेन्द्र यादव,नरायण यादव, ईस मुहम्मद ,सकीला खातून , बलवंत कुशवाहा, नेहवाल,राजदेव यादव सहित तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।