नगर निगम के केआर और संत जेवियर जैसे बड़े प्लस टू स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों का सुगम होगा आवागमन
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज): महापौर गरिमा देवी सिकारिया कहा कि नगर निगम क्षेत्र के केआर प्लस और संत जेवियर हायर सेकंडरी स्कूल में आने में हजारों छात्र छात्राओं को रोज की परेशानी का निदान कर दिया गया है। इसके लिए वर्षों से संकीर्ण बन अंबेडकर चौक का विस्तार और सौंदर्यीकरण से संबंधित नगर निगम बोर्ड से स्वीकृत कुल 13.59 लाख लागत वाली एक योजना शुरू कर दी गई है। उक्त जारी योजना का निरीक्षण करने के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि
इस योजना के पूरी होने के साथ ही बसवारिया के अम्बेडकर चौक पर ही संचालित में अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री शिफ्ट की जा रही है। इसके अलावे केआर प्लस टू स्कूल की भी चहारदिवारी को भी कुछ पीछे शिफ्ट कर के चौक के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण करते हुए पीसीसी रोड बनाने की योजना स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही अंबेडकर जी की मूर्ति के चबूतरा और सीढ़ी पर टाइल्स लगाया जायेगा। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि जल निकासी और सौंदर्यीकरण के साथ अंबेडकर चौक के विस्तार की योजना पूरी होने से दोनों मुख्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ बसवारिया अंबेडकर चौक के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आना जाना सुगम हो जायेगा। मौके पर कनीय अभियंता सुजय सुमन, वार्ड पार्षद दीपक कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।