प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)चौतरवा थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए .परिजनो द्वारा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.जहां डिवटी में तैनात डाॅ. विजय कुमार व डाॅ. पुष्पराज ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया. डॉ ने बताया कि घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य है.डॉ ने बताया कि घायलों में क्रमश 60 वर्षीय आधार यादव, 60 वर्षीय प्रयाग यादव, 55 वर्षीय सुकई यादव, 37 वर्षीय गोखुला यादव आदि शामिल है .