प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ.दिलीप जायसवाल का भव्य स्वागत शहर के पावर हाउस चौक पर नगर निकाय प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में किया गया।कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े एवं आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा के साथ अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। पवार हाउस चौक पर क्षेत्रिय प्रभारी राहुल कुमार ने पगड़ी पहनाकर,अंगवस्त्र एवं तलवार भेंट की,उसके उपरांत राहुल कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष को चांदी से निर्मित प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्रतीक चिन्ह के रूप में दिया एवं चंपारण की भूमि पर असीम आत्मीयता एवं अदरभाव से अभिनंदन किया। बता दे कि हम ना मैदान स्थित ऑडिटोरियम में जिला की विस्तृत कार्यसमिति बैठक को संबोधित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल का आगमन हुआ था, इस बैठक में बेतिया जिले में पार्टी की आगामी योजनाओ और नीतियों पर गहन चर्चा हुई,साथ ही जिले के विकास कार्यों को गति देने पर विचार किया गया।