प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज) रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल एवम इनर व्हील क्लब द्वारा राजकीय कृत उत्तक्रमित मध्य विद्यालय, खासुआर ब्लॉक चनपटिया को विधिवत गोद लिया गया।जिसका उद्घाटन रोटरी अध्यक्ष सुजय कुमार सिन्हा एवम इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमति रंजना गोयल ने किया।शनिवार को इस अवसर पर स्कूल को छह सीलिंग पंखा दिया गया।बताते चले कि यह कार्यक्रम रोटरी इंटरनेशनल के साक्षरता मिशन के अंतर्गत सरकारी स्कूल को हैप्पी स्कूल बनाने के लिए अधिग्रहण कर उसमे जो कमी हो वो सुविधा उपलब्ध कराना है। आगे जो सुविधा उपलब्ध कराना है उसमे विषय अनुसार एक सौ पुस्तके अलमीरा के साथ, स्टाफ रूम को खूबसूरत बनाना, ई लर्निंग, खेल कूद का सामान,बर्ग एकऔर वर्ग दो के बच्चो को जूता एवम बैग देना, इसके अलावे शौचालय और हैंड वाश स्टेशन का उचित रखरखाव सही करना है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुजय कुमार सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष इकबाल रजा, शीला रंजन,मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार, संजय गुप्ता, श्रीप्रकाश झा, देवऋषी शरण एवम इनर व्हील की अध्यक्षा श्रीमती रंजना गोयल, पम्मी सिन्हा, सिम्मी गुप्ता, विमला गुप्ता उपस्थित रहे।स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।