प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)| एनएच 727 के लौरिया बगहा मार्ग में स्थित चटकल चौक पर किसी अज्ञात वाहन के ठोकर मारने से बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान शिकारपुर थानाक्षेत्र के चीनीमिल वार्ड संख्या 11 के मुख्तार खां के पुत्र टुन्ना खां (30) के रूप में हुई है। घटना शनिवार के अहले सुबह करीब ढ़ाई बजे के आसपास की बताई जा रही है। इधर बाइक और अज्ञात वाहन का टक्कर काफी जोरदार था, जिसका आवाज आसपास के दुकानों में सोए हुए दुकानदारों ने सुनकर जब बाहर सड़क पर देखा तो एक व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ था। किसी व्यक्ति द्वारा 112 की पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर गिरे व्यक्ति को लौरिया अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। इधर यह भी वहां के लोगों ने बताया कि उस बाइक पर एक व्यक्ति और सवार था, दुर्घटना होने पर वहां से भाग गया। लोग जब तक उस व्यक्ति से कुछ पूछते, तब तक वह फरार हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार टुन्ना खां बगहा में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब थी।
इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें करीब ढाई बजे के आसपास दुर्घटना की खबर मिली। 112 की पुलिस युवक को अस्पताल भी ले गई, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही पुलिस अगली कारवाई शुरू कर देगी।