छात्रों की जिज्ञासा जाग कर उन्हें प्रयोग करने के लिए उत्साहित करना।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)।
वर्चुअल लैब शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तहत शुरुआत की गई एक परियोजना है परियोजना का उद्देश्य स्नातक से लेकर अनुसंधान तक सभी स्तर पर छात्रों के लिए विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में प्रयोगशाला तक दूरस्थ पहुंच प्रदान करना है। उक्त बातें डॉ विवेकानंद पाठक ,प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज माहनागनी पश्चिमी चंपारण ने वर्चुअल लैब वर्कशॉप कार्यक्रम के दीप प्रज्वलीत कर उद्घाटन के दौरान मौके पर उपस्थित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों, छात्र ,छात्राओं को संबोधन के दौरान कहीं ।आगे डॉ पाठक ने कहा कि विज्ञान और इंजीनियरिंग की विभिन्न विषयों से सिमुलेशन आधारित प्रयोगशाला तक दुरस्थ पहुंच प्रदान करना ,छात्रों की जिज्ञासा जगाकर उन्हें प्रयोगशाला करने के लिए उत्साहित करना,इन्हे दूरस्थ प्रयोग के माध्यम से उन्नत अवधारणाओं को सिखाने में मदद करना, वर्चुअल लैब के आसपास एक सम्पूर्ण शिक्षा प्रबंधन प्रणाली प्रदान करना जहां शिक्षक, छात्र सीखने के लिए विभिन्न उपकरणों का लाभ उठा सके जिन में अतिरिक्त वेब संसाधन, वीडियो व्याख्यान एनिमेटेड प्रदर्शन आत्म मूल्यांकन शामिल है।
इस मौके पर सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष में अभय कुमार गिरी,आलोक भारद्वाज ,आलोक कुमार, यांत्रिक, मोनिका सिंह इलेक्ट्रॉनिक ,रामेश्वर पांडे आईआईटी दिल्ली से फील्ड इंजीनियर सनी कुमार ,उबेद मुस्ताक नाजर , प्रयोगशाला सहायक ,अनुदेशक समेत पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी कर्मी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन राजकुमार व्याख्याता कर रहे थे।