प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)। प्रखंड बगहा दो के बीडीओ विडु कुमार राम के अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस 4 सितंबर को मनाया जाएगा। इसके लिए प्रचार प्रसार सहिया,सेविका,पोषण सखी व शिक्षकगण को जिम्मेवारी दी जाएगी। कार्यक्रम के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में कृमि की दवा दी जाएगी।साथ ही साथ 20 से 24 वर्ष तक कि सभी गर्भवती महिला व धात्री महिला को छोड़कर एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी ।उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ विडु कुमार राम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी-निजी विद्यालयों आदि में एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की जायेगी। गोलियां बच्चों को खाली पेट नही खाना है। लंच बाद ही खिलाना है। बच्चों को विद्यालय में ही गोली खिला देना है घर ले जाने के लिए नहीं देना है। उनके बीच जागरूकता फैलाना है कि इस गोली का कोई साइड इफेक्ट नहीं है तथा इसके सेवन से बच्चों के पेट में पनप रहे कृमि नष्ट हो जायेंगे।
इस दौरान बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरनाटांड राजेश सिंह नीरज, बगहा 2 बीईओ फुदन राम, बीएओ अतिरिक्त संजीव कुमार, बीसीएम अनील कुमार, बी एम कुमार विशाल, एल एस नीता कुमारी आदि मौजूद थे।