न्यायालय में लंबित है चनपटिया चीनी मिल का मुद्दा
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)।सूबे के गन्ना मंत्री कृष्णन्दन पासवान ने गुरुबार को मझौलिया चीनी मिल के सभागार में कहा कि बिहार सरकार गन्ना किसानों के बेहतरी के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। किसानों को समय पर उत्तम प्रभेद का बीज उर्वरक तथा समय से गन्ना मूल्य का भुगतान हो ,इसके लिए सदैव तत्पर रहती है। बंद पड़ी चीनी मिलों के बिषय में कहा कि सरकार यहां गुड़ उद्योग की स्थापना का बढ़ावा दे रही है।इसके लिये लिए चार श्रेणियो में पच्चीस लाख,पचास लाख,पचहत्तर लाख और एक करोड़ रुपये की योजना के तहत ऋण मुहैय्या करायेगी।जिसमें पचास प्रतिशत सब्सिडी मिलेगा।उन्होंने गन्ना उत्पादन में विशेष बढ़ावा देने का अनुरोध किसानों से किया। एक एक किसानों से उनकी समस्याओं का हाल जाना।किसानों के प्रश्न के उत्तर में उंन्होने कहा कि मझौलिया चीनी मिल ने 95 प्रतिशत गन्ना आपूर्ति का भुगतान कर दिया है।शेष बचा भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया है।उंन्होने किसानों को संयुक्त ईख आयुक्त जे पी नारायण सिंह, जिला ईख पदाधिकारी हेमंत झा, श्री राम सिंह आदि का।मोबाइल नंबर सार्वजनिक कराया और किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के लिए आप सीधा संपर्क कर कर सकते है।इसके पूर्व गन्ना मंत्री ने शुगर प्लांट का निरीक्षण किया।किसानों को आश्वस्त किया कि समय से चीनी मिल पेराई शुरू करेगा। शुगर इंडस्ट्रीज के महाप्रबंधक डॉ जे पी त्रिपाठी ने
आगत अतिथियो का स्वागत किया तथा शुगर मिल से किसानों को दी जा रही खाद ,बीज और कृषि उपकरणों की जानकारी दी।जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार ने प्लांट के निरीक्षण के दौरान कहा कि मिल के सफल संचालन में कोई मशीनरी बाधा उतपन्न नही होगी।मौके पर जीएम कमर्शियल यू एन राय, जीएम परचेज ए पी सिंह मुख्य गन्ना प्रवन्धक अखिलेश सिंह,सीनियर केन मैनेजर संतोष कुमार मिश्रा, फार्म मैनेजर राज आनंद प्रसाद आदि उपस्थित रहे।किसानों में अहवर के प्रगतिशील किसान विनोद तिवारी,मझौलिया के विद्या चरण शुक्ल,शिवेंद्र कुमार सिंह,रुलही के सुनिल कुमार सिंह, बखरिया के राजू यादव चनायन बाण के अच्छेलाल यादव, शिवशंकर यादव, शैलेंद्र कुमार , सरिसवा के मनोज उपाध्याय समेत सैकड़ों किसान शामिल रहे रहे।