डीएम एडीएम एसडीएम डीसीएलआर समेत सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पर्चा का हुआ वितरण।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)सरकार के निर्देश की आलोक में गरीब भूमि बीपीएल लाभुकों को परिवार के जीविकोपार्जन के लिए वासगीत भूमि का पर्चा उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि कोई भी परिवार भूमि के अभाव में खुले आसमान के नीचे नही रह सके .उक्त बातें पश्चिम चंपारण जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय बगहा में भूमि गरीब लाभ को के बीच वासगीत पर्चा वितरण करने के दौरान कही . डी एम ने बताया कि बगहा अनुमंडल में कुल सात प्रखंड अवस्थित है जिसमे चार प्रखंड क्रमश बगहा दो में 36 ,रामनगर में 16 , पिपरासी में,6 एवं ठकरहा में 9 गरीब भूमिहीन लाभुकों के बीच वासगीत पर्चा वितरण किया गया है. डी एम ने बताया कि इस प्रकार चार प्रखंडों में कुल 66 लाभुकों के बीच पर्चा वितरण किया गया है वही उन्होंने बताया कि शेष अन्य प्रखंडों में बीपीएल गरीब भूमि लाभुकों की सूची तैयार किया जा रहा है सूची तैयार होने के साथ ही पर्चा वितरण के लिए तिथि निर्धारित कर शिविर लगाकर वासगीत पर्चा का वितरण किया जाएगा . मौके पर एडीएम राजीव कुमार एसडीम डॉक्टर अनुपमा सिंह डीसीएलआर अंजलि के कृति वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह एमएलसी भीष्म साहनी पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह सीओ निखिल कुमार ,समेत अन्य सीओ आदि मौजूद रहे .