प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क/बिहार/लौरिया। (प्रियतम कुमार)
नरकटियागंज लौरिया मुख्य सड़क में मटियरिया मोड़ के पास बाइक बुलेरो के आमने-सामने भीडंत में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर 112 की पुलिस पहुंच कर तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लौरिया पहुंचाई जहां पर डॉक्टर दीलिप कुमार ने घायलों को इलाज कर बेहतर इलाज हेतु बेतिया गवर्मेंट हॉस्पिटल रेफर कर दिया। घायल युवकों की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर गांव निवासी विकास चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र विजय चौधरी के रूप में हुई है। वहीं दुसरे युवक की पहचान प्रकाश नगर निवासी राजन साह के 15 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार के रूप में हुई। तथा तिसरे युवक की पहचान धोबी टोला निवासी भरत पासवान के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक अभिषेक ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शिकारपुर से लौरिया नंदनगढ़ घुमाने जा रहें थे कि जैसे ही नरकटियागंज लौरिया मुख्य सड़क में मटियरिया चौक के आगे बढ़े तथा मटियरिया मोड़ पर पहुंचे कि लौरिया के तरफ से नरकटियागंज जा रहा बुलेरो ने सामने से ठोकर मार कर फरार हो गया। वहीं अभिषेक ने यह भी बताया कि हम तीनों दोस्त हैं तथा शिकारपुर के प्लस टू विद्यालय में दसवीं में पढ़ते हैं। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना स्थल से बाइक को जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।