ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी।

प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क।बिहार/बगहा (समीउल्लाह कासमी)

अंचल बगहा दो अंतर्गत नयागांव रामपुर पंचायत के बगीचा टोला निवासी 30 लोग रास्ते की मांग को लेकर विगत 4 माह से अंचल कार्यालय, लोक शिकायत निवारण कार्यालय तथा टैरो नहर अपर प्रमंडल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैंl किसी करी में मंगलवार के दिन दर्जनों, महिला व पुरुष बगहा दो अंचल अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर रास्ता की गुहार लगाते नजर आए।आवेदक शोभा देवी, नीतू देवी, राजेश्वर पासवान,मुखदेव पासवान, शीला देवी, रीमा देवी आदि ने बताया कि हम लोगों के घर तो है मगर मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण आवागमन हेतु खेतों के पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। बरसात के दिनों में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत बगहा दो अंचल अधिकारी कुमार निखिल ने बताया कि लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिस पर मेरे द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय जांच की गई है। उनके समस्या के निराकरण हेतु उचित कदम उठाए जा रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!