प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बगहा/भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
सोमवार की देर शाम बगहा एसडीओ कुमार देवेन्द्र ने भैरोगंज थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना के एसआई श्वेत सागर, एसआई सुभाष माझी,एसआई अगम राम, एएसआई मकेश्वर सिंह समेत तमाम अन्य पुलिस पदाधिकारी, चौकीदार समेत स्वंय थानाध्यक्ष भरत कुमार मौजूद रहे। एसडीपीओ की ओर से थाना के सभी अभिलेखों को बड़ी ही बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ देवेंद्र ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने लंबित कांडों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए समय- समय से संध्यागश्ती व दिवागश्ती आदि करने का निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए बताया कि शराब के मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं होना चाहिए। शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी व अभियान जारी रखने की जरूरत है।