प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क/बिहार/बगहा (समीउल्लाह कासमी)
बगहा पुलिस जिला बगहा अंतर्गत पुलिस ने विगत 24 घंटो में कांड में 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ सघन वाहन जांच में पुलिस ने 78 हजार पाच सौ रुपए की जुर्माना वसूला है . एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अपराध व अपराधियों के विरुद्ध थाना क्षेत्र में मुस्तैद रहते हुए थाना क्षेत्र में आने जाने वाले पर पैनी नजर बनाए हुए है इसी के साथ रामनगर थाना पुलिस ने शराब के काण्ड में 2 तथा अन्य काण्ड में 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी किया है . नदी थाना पुलिस ने अन्य काण्ड में 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ एक मोटरसाईकिल व एक मोबाईल जप्त किया है .उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस प्रकार
कुल – 2 अजमानतीय वारंटो का निष्पादन किया गया है .वही पुलिस ने दूसरी ओर अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच के क्रम में यातायात थाना द्वारा – 35,000, रामनगर थाना
द्वारा -23,000, चौतरवा थाना द्वारा – 12,500, बगहा थाना द्वारा – 8,000 इस
प्रकार कुल – 78,500 /- का जुर्माना वसूला है।