नगर निगम के तीन सड़कों की होगी मरम्मती और 17 खस्ताहाल रोड पर होगा नई पीसीसी सड़कों का निर्माण

नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सड़क नाला निर्माण और घेराबंदी की 28 योजनाएं पारित

प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज): महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के बदहाल सड़कों और नालियों की सूरत शीघ्र ही बदलेगी। 6.14 करोड़ से भी अधिक की लागत वाली कुल 28 योजनाओं की ई टेंडरिंग विधि से निविदा प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित संवेदकों को कार्यादेश जारी किए जा रहे हैं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अगले तीन माह में आवंटित योजना को मानक गुणवत्ता के साथ पूरी करने का कार्यादेश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की स्वीकृति के आधार पर चयनित योजनाओं में विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला निर्माण की कुल 17 योजनाएं शामिल हैं। इनके अलावें तीन बदहाल सड़कों को मरम्मती के लिए चुना गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अलावें नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्थित कब्रिस्तानों की घेराबंदी की योजनाओं को भी इसी के साथ स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि इन स्वीकृत योजनाओं में वार्ड -4 पलटू साह के घर से मून्ना साह के घर होते हुए सुरेन्द्र पटेल के घर तक पी० सी०सी० सड़क निर्माण, राशि- 2126471/-, वार्ड -4 सुरेन्द्र पटेल के घर से रंजीत सिंह के घर तक पी० सी०सी० सड़क निर्माण, राशि- 683615/-, वार्ड-7 राकेश डिक्रुज के घर एवं सुनील सिरील, नानक जी एवं संजय लियो के घर होते हुए नोएल वाल्टर के घर तक एवं नोएल वाल्टर के उत्तर पूरब गली के पूर्वी छोर तक सड़क एवं नाला निर्माण, राशि- 2261725/-, वार्ड-8 विस्कोमान भवन उत्तरवारी पोखरा से बलिराम सर्राफ के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण, राशि- 2141601/-, वार्ड-9 सनोज साह जी के घर से राजन बरनवाल जी के जमीन तक सड़क एवं नाला एवं ध्रुव ठाकुर जी के घर से जयनारायण तिवारी जी के घर होते हुए हिरालाल साह जीके घर तक नाला निर्माण कार्य, राशि- 1726113/-, वार्ड-12 संजय कुशवाहा के घर से गोपाल यादव के घर होते हुए डॉ० असगर अली के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण, राशि- 1626245/-, वार्ड-16 दरगाह मोहल्ला में शकील जी के घर से सुधा जी के घर तक नाला निर्माण कार्य, राशि- 255300/-, वार्ड- 17 विजय कुमार अधिवक्ता के घर से मुख्य सड़क तक सड़क एवं नाला एवं सोवा बाबू चौक से राजकुमार जैन के दुकान तक नाला एवं भीम रुंगटा के घर से शंकर शर्मा के घर तक सड़क एवं नाला एवं योगेन्द्र गुप्ता के घर से संतोष गुप्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण, राशि- 1131511/-, वार्ड-17 तीन लालटेन चौकके पास विकास मीट दुकान की गली में नाला निर्माण एवं मुहम्मद जफीर के घर से मुख्य नाला तक सड़क एवं नाला निर्माण एवं तीन लालटेन चौक के पास प्रवेज कुरैशी के घर के सामने एप्रोच निर्माण, राशि- 371458/-, वार्ड- 18 चन्द्रिका प्रसाद के घर के पीछे से सुरेन्द्र पाल जी के घर तक सड़क निर्माण, 352952/-, वार्ड-19 सहदेव साह के माकन होते हुए शम्भू पटेल के घर होते हुए हरिशंकर तिवारी के घर होते हुए सुखाड़ी हवारी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण, 2067640/-, वार्ड-20 श्रवण जी के दुकान होते हुए आमोद चौरसिया के घर तक नाला एवं श्रवण जी के दुकान होते हुए आमोद चौरसिया के घर तक सड़क निर्माण, राशि 2515484/-, वार्ड-21 पालम नगर में कलाम खा के घर से प्रमोद गुप्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण, राशि 1937853/-, वार्ड- 21 लक्ष्मी नगर में सुरेश साह के घर से सुनील गुप्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य, राशि-1721244/-, वार्ड-41 सन सरैया में विदूर पटेल के घर से पवन कुमार दास के घर तक नाला निर्माण एवं विदूर पटेल के घर से सुकट यादव के घर तक सड़क निर्माण, राशि- 2388839/-, वार्ड-42 परवतिया चौक नवका टोला में राजकुमार जी के घर भाया भोला प्रसाद के घर से नकछेद प्रसाद के जमीन के नजदीक तक सड़क एवं नाला निर्माण, राशि- 1692274/-, वार्ड-44 पिपरा में जुगली बीन के घर भाया गणपत जी के घर होते हुए सकलदेव बीन के गोवास तक सड़क एवं नाला निर्माण राशि- 2063593/-के साथ साथ वार्ड-41 खैरी टोला, वार्ड-43 गदियानी, वार्ड-43 अवरैया टोला, वार्ड-16 छोटी ईदगाह उज्जैन टोला, वार्ड-27 छावनी, वार्ड-32 मंशा टोला, वार्ड-35 कोड़ा बेलदारी, वार्ड-42 बाघमरवा टोला, वार्ड-12 नया टोला बड़ी कब्रिस्तान की चहारदिवारी का निर्माण और मरम्मत और वार्ड-12 इंडियन नर्सरी से डॉ० असगर अली के घर तक सड़क मरम्मति कार्य, राशि- 1564700/-, वार्ड-22 प्रमोद सोनी के घर से काजी मियां के घर जाने वाली सड़क में डॉ०राजीव रंजन के घर से पिंकी देवी के घर तक सड़क एवं नाला मरम्मति कार्य राशि- 2224300/- की योजनाए इटेंडर में शामिल हैं।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!