प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)

बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की बैठक जिला कार्यालय मीना बाजार में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता साथी प्रकाश कुमार वर्मा ने की।

जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तो सामाजिक आर्थिक जनगणना कराया गया। इस रिपोर्ट में सामने आया कि आज भी बिहार में लगभग 34 प्रतिशत आबादी वाले लोग 6 हजार से कम आय पर जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने वादा किया था कि जिसकी आय 72 हजार से कम हो उसको दो लाख रुपये देंगे लेकिन किसी भी गरीब का आय प्रमाण पत्र एक लाख से कम नही बनाया जा रहा है। जिससे गरीब दो लाख रुपया ले सके। बिहार सरकार बार बार कहती है कि जो लोग भूमि हिन है उनको 5 डिसमिल जमीन देंगे लेकिन किसी को जमीन नही मिला, हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री में दिया जाए जबकि स्मार्ट मीटर पर रोक लगे। सभी अस्पतालों में ऑन लाईन निबंधन पर रोक लगाते हुए सरल और सुलभ व्यवस्था किया जाय।

बैठक में सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव खेतीहर मजदूर साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 05 सितम्बर को होने वाले राज्यस्तरीय प्रदर्शन में शामिल हो,यह प्रदर्शन जिले के ज्वलंत समस्याओं को लेकर राजदेवड़ी तांगा परिसर से निकलकर जिला समाहर्ता के समक्ष जाएगी।बैठक में अवध बिहारी प्रसाद, सदरे आलम, दोवाहकीम, मुस्तकीम साई,छठू भगत, मनोज कुशवाहा,कैलाश यादव,रसीद मिया,प्रेम चंद प्रसाद,म. अब्बास, सुदामा माझी, सुदामा महतो, जयनारायण प्रसाद तथा म. हनीफ अंसारी उपस्थित रहे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!