अब अस्पताल में डायोलेसिस मशीन लगाने से स्थानीय स्तर पर मरीजों को मिलेगा लाभ
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार द्वारा मरीजों के हित में सी०एस०आर० निधि से डायोलेसिस मशीन का अधिष्ठापन अनुमंडल अस्पताल बगहा में कराना चाह रहे हैं यह बगहा की जनता के लिए हर्ष की बात होगी और जनहित में लाभकारी भी होगा जिसको देखते हुए अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने मरीजों के हित को देखते हुए इसमें विभाग को कोई आपत्ति नहीं होने की सहमति जताई है.गौरतलब हो कि वाल्मीकि नगर सांसद ने अस्पताल में डा योलेशिस मशीन लगाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन व विभाग को पत्र लिखा था जिसके जाबाब में अस्पताल प्रबंधन ने डायोनेसिस मशीन लगाने की अपना सहमति दे दिया है .