सड़क पर बने गढ़ा में पानी भरा रहने से छोटी छोटी घटनाओं से मिली निजात।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)सेमरा व बगहा मुख्य पथ में बरवल हिरौती चौक स्थित मुख्य सड़क के बीचों बीच बड़ा गढ़ा में हल्की बारिश से जमा बारिश पानी जलजमाव से राहगीर एवं यात्रियों को यातायात के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था .साथ ही आए दिन छोटी छोटी घटनाएं आम बनी हुई थी . स्थानीय मुखिया सकीना खातून व प्रतिनिधि अब्दुल रशीद उर्फ छोटे ,ग्रामीण मुन्ना पंडित ,मुस्तकिन अंसारी आदि लोगो ने सड़क में बना गढ़ा मरमती को लेकर एस डी एम समेत पथ निर्माण विभाग के अभियंता से इसकी शिकायत किया था जिसको गंभीरता से लेते हुए फर्स्ट निर्माण विभाग के अभियंता के निर्देश के आलोक में उज्जैन कंस्ट्रक्शन के कन्या अभियंता अरविंद कुमार सिंह की देखरेख में सड़क में बने गड्ढे की मरमती के साथ सर्विस रोड में बने अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया साथ ही स्थानीय लोगों को निर्देशित किया गया कि सड़क के सर्विस रोड पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा उन्हें चिन्हित कर उनके विभागीय कार्रवाई की जाएगी बता दे कि पिछले दिनों हुई बारिश से सड़क में बना गढ़ा में पानी का जलजमाव बना हुआ था जिसका निकासी की कोई ठोस व्यवस्था भी नहीं था उक्त सड़क मार्ग से करीब दर्जन भर पंचायतों से लोगो का आवागमन का सीधा संपर्क मार्ग है जिससे गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनो का प्रति दिन परिचालन होता रहता है ऐसे में आए दिन छोटी-छोटी घटनाएं आम बनी हुई थी खासकर टू व्हीलर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अब तक दर्जनों वहान चालक उक्त सड़क में बने गढ़ा में गिरने से आंशिक रूप से शिकार हो चुके थे।