प्रभात इंडिया न्यूज भितहा।दुर्गेश कुमार गुप्ता

गंडक पार के भितहा प्रखंड के मच्छहा पंचायत के झवटिया गांव में सालों झाड़-फूंक करने की आड़ में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।‌ सभा में दो हजार के संख्या में गुरुवार व रविवार को भारी भीड़ उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से यहां गरीब लोग पहुच रहे है। धर्म की पाठशाला यहां चलाई जाती है, गरीब गुरबा को बहला-फुसलाकर मोटी रकम देकर झाड़-फूंक करने के नाम पर धर्म परिवर्तन करा दिया जा रहा है, भारी भीड़ गोपालगंज व यूपी से पहुंचती है, जिसको लेकर नवयुग संघ द्वारा सभा में पहुंच कर सभा को बंद करने को कहा गया तो वहां पर पास्टर द्वारा रखा गया बाउंसर से विरोध कर रहे लोगों के बीच झड़प भी हुआ उसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंचा, भितहा प्रखंड के भारतीय यूवा संघगठन इकाई भितहा के अध्यक्ष राजकुमार यादव व समाज सेवी अंशुमान पांडेय , एमएलसी प्रतिनिधि मुकेश गोड़ के नेतृतव में एक सौ से अधिक युवक भितहा थाना पहुंच के थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है, आवेदन में कहा गया है यूपी का निवासी पास्टर जितेंद्र खटीक द्वारा धर्म परिवर्तन के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने का दावा किया जाता है, साथ ही लोगो को दिग्भ्रमित कर पैसा का प्रलोभन भी दिया जाता है, अभी तक प्रखंड और प्रशासन के लोग बेखबर है,जानकारी के अनुसार कई बोलतू प्रखंड के नेताओं को भी धर्म परिवर्तन कराने वाले संस्था के द्वारा मलाईदार भोजन कराई जा रही है,और सालो से यह भितहा प्रखंड में व्यवसाय फल फूल रहा है।इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के एक गांव में यह संचालित होता था। पुलिस की कार्रवाई करने के बाद यह दुकान बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में बिना रोक-टोक के खोल दी गई है। यह जांच का विषय है। आखिर प्रशासन अब तक मौन क्यों है। तमाम सवाल उत्पन्न हो रहे हैं । अगर इसपर रोक नहीं लगाई गई तो स्थिति भयावह हो सकती है। धर्म परिवर्तन कराने को लेकर विदेश से मोटी रकम मुहैया कराई जाने का भी सूचना मिल रही है। करीब आधा दर्जन लोग यूपी व बिहार के‌ जुड़े हुए हैं। और इनकी चांदी कट रही है। बताते चले की अभी धर्म परिवर्तन की बात स्थानीय अधिकारी के ओर से पुष्टि नहीं की जा रही है, इस संबध में भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा आवेदन मिला है जांच किया जा रहा है, अब ये देखना शेष होगा की पुलिस जांच में क्या मिलता है किस तरह की करवाई होती है।धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन की सूचना पाकर मौके पर अर्जुन निषाद, अभीमन्यु यादव, प्रभुनाथ बैठा, प्रमोद यादव, अरविंद गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश यादव, संजय गुप्ता, आनंद यादव, मनोज गुप्ता, राजेश गोंड लोग पहुंच गए और जमकर विरोध किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!