जिला समादेष्ठ ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के लिए दिया कमान।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी )चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व को विधि व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके जिसको लेकर शनिवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय बगहा से प्रशिक्षु जवानों को कमान देकर डिवटी के लिए रवाना किया .उक्त जानकारी देते हुए जिला समादेष्ठा होमगार्ड अनिल कुमार वर्मा ने दी . जिला समादेष्ठा ने बताया कि बगहा पुलिस जिला से कुल 60 प्रशिक्षु जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर होमगार्ड कार्यालय पहुंचे थे जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व को लेकर प्रशिक्षु जवानों को क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व को संपन्न कराने को लेकर डिवटी के लिए कमान दिया गया है।