शहीद पार्क अवस्थित शहीद स्मारक पर जिलापदधिकारी द्वारा किया गया माल्यार्पण।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)। स्थानीय शहीद पार्क अवस्थित शहीद स्मारक पर आज जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने वीर सपूतों की गाथा को याद करते हुए कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 24 अगस्त को चंपारण के आठ वीर सपूत आजादी में शहीद जो गये उनमे रामेश्वर मिश्र,छपरा के रहने वाले वीर सपूत 30 वर्ष की आयु में राष्ट्र के लिए शहिद हो गए थे।इनके अलावा गणेश राव पुरानी गुदरी निवासी 28 वर्ष की आयु में, रामधुरवा निवासी गणेश राय 42 वर्ष की उम्र में,बेतिया के भागवत उपाध्याय 22 वर्ष की आयु में,लोकरिया के जगन्नाथपुरी मात्र 13 वर्ष की आयु में,गोड्डा सेमरा के रहने वाले फौजदार अहीर 42 की उम्र में, महेशरा के तुलसी राउत 32 वर्ष की उम्र में एवं बरवत सेना निवासी भिखारी कोइरी 12 वर्ष की उम्र में बालावस्था में ही शहीद हो गये थे। इस अवसर पर बातचीत के क्रम में शहीदो के परिजन द्वारा अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि हम सभी शहीदों की आर्थिक स्थिति दयनीय है उनलोगों ने जिला प्रशासन से यथा संभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई। विशेष सहायता की मांग करते हुए उनलोगों ने उनके परिजन को सम्मान प्रदान करने की भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इनके त्याग एवं बलिदान को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है। आजादी की लड़ाई में चंपारण के वीर सपूतों का अतुलनीय योगदान रहा है। इन अमर शहीदों को शत-शत नमन। इस अवसर पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनन्त कुमार सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों आदि द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया।