प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय) शनिवार को विशेष सर्वेक्षण हेतु पंचायत सरकार भवन भैरोगंज के प्रांगण में एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना दास ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए बगहा एक कानूनगो संतोष कुमार व सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मनीष कुमार ने किया।
बिहार विशेष सर्वेक्षण अधिनियम 2011 के संशोधित नियमावली 2019 के आलोक में विशेष सर्वेक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। ग्राम सभा में मौजूद रैयतों को स्वघोषणा प्रपत्र दो एवं वंशावली प्रपत्र तीन का विवरण किया गया। साथ ही उनसे भरकर जमा करने हेतु आग्रह किया गया। जो पंचायत सरकार भवन में उपलब्ध रहेगा।
साथ ही रैयतों को सर्वेक्षण में अमीन , कानूनगो , सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को आवश्यक सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया। मौके पर अमीन कुमारी शुभांगी चौरसिया, उर्मिला शाह, अनब्या कुमारी , बबली रंजन, सरपंच रामचंद्र भारती , ग्राम कचहरी सचिव, किसान हरिनाथ यादव, टुन्नू पांडेय ,सुरेंद्र पांडेय, विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।