प्रभात इंडिया न्यूज़/अजय गुप्ता/भीतहां-बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे बिहार विशेष सर्वेक्षण को लेकर बुधवार को विशेष सर्वेक्षण के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत मच्छहा में मुखिया अशोक गुप्ता एवं सरपंच दिनेश्वर यादव की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 रैयतदारों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित सर्वेक्षण से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों को बिहार विशेष सर्वेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं आने वाले समय में सर्वेक्षण से संबंधित जिन जिन कागजातों की जरूरत पड़ेगी उसे विस्तार से बताया गया। विशेष सर्वेक्षण हेतु प्रपत्रों की जानकारी देते हुए विशेष सर्वेक्षण अमीन विमल कुमार द्वारा प्रपत्र 1 में उद्घोषणा प्रपत्र 2 में स्वघोषणा प्रपत्र 3 (1) में, बंशावली प्रपत्र 3(2), में (यादाश्त पंजी) के बारे बताया गया। वहीं उक्त सर्वेक्षण को करवाने में जनप्रतिनिधियों एवं रैयतदारों के कर्तव्य एवं उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कानूनगो शिशु पाल कुमार एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आदर्श कुमार के द्वारा विशेष सर्वेक्षण के महत्व एवं इससे होने वाले लाभ पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की गई। जिसमें सभा में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं रैयतदारों द्वारा भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाया गया। वहीं उक्त शिविर में समाजसेवी अंशुमान पाण्डेय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मुकेश गोंड, लालसा यादव, उपमुखिया प्रतिनिधि मैनुद्दीन, समाजसेवी मनोज पाण्डेय, नरेश कश्यप, सहित लोगों की उपस्थिति

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!