निरीक्षण कार्य पूरा करने आये सीआरएस सुमय मित्रा के साथ मौजूद रहे,तमाम रेल पदाधिकारी 

प्रभात इंडिया न्यूज़ सुनील कु0 पांडेय भैरोगंज। गुरुवार को नरकटियागंज – गोरखपुर रेल खंड के भैरोगंज से हरिनगर नई निर्मित रेल दोहरी पटरियों का निरीक्षण कोलकाता सीआरएस सुमय मि‌‌त्रा ने किया । इस मौके पर उनके साथ डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव, डी ओ एम अभिषेक विशाल, ए ओ एम राजीव कुमार, नरकटियागंज टी आई मोहम्मद कलीम, समस्तीपुर टी आई सुनील कुमार मलिक ,मुजफ्फरपुर टी आई मनोज कुमार ,टी आई सिद्धार्थ कुमार, भैरोगंज स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार, स्टेशन मास्टर सुनील कुमार सिंह ,सर्वजीत सिंह ,लोकेश कुमार, समस्तीपुर स्टेशन अधीक्षक शाह युसूफ ,आरपीएफ कमांडेंट एस ए जानी, नरकटियागंज आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान और अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि सीआरएस के भैरोगंज पहुंचने से पहले स्टेशन पर भारी संख्या में आरपीएफ के अधिकारी ,जवान रेल अधिकारी पहुंच चुके थे। इस अवसर पर भैरोगंज रेलवे स्टेशन को गुब्बारे आदि से सुसज्जित किया गया था । यहां पहुंचने के बाद सीआरएस मित्रा सबसे पहले स्टेशन के टेक्निकल पैनल में पहुंचे जहां से गाड़ियों का संचालन किया जाता है। बहुत विस्तृत रूप से पैनल को जांच करते हुए दोहरी करण नई रेल लाइन पर हो रहे पूजा स्थल पर पहुंचे और वहां से मोटर ट्रॉली पर सीआरएस समेत सभी पदाधिकारी सवार हो भैरोगंज से हरिनगर के लिए रवाना हुए। गौरतलब हो कि दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है । जिसका निरीक्षण करने सीआरएस पहुंचे हुए थे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!