प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)। गुप्त सूचना के तहत स्थानीय पुकिस ने थानाक्षेत्र के जुड़ा पकड़ी से तीन पियक्कड़ों नशे में घुत्त और बवाल काटते गिरफ्तार किया । जिनकी पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी जंगली कुमार पिता ग्रहण चौधरी , लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी लक्षण कुमार पिता रामायण साह और स्थानिय थाना क्षेत्र के जुड़ा निवासी बृजेश राम पिता सठू राम के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि तीनों शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद एएसआई मकेश्वर सिंह को पुलिस बलों के साथ भेजा गया । तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक शरण में भेजा जा रहा है।