प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)| अनुसूचित जाति, जनजाति के उपवर्गीकरण में कृमिलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ बुधवार को भीम आर्मी सेना के समर्थकों के साथ कई पार्टी के नेताओं ने लौरिया में सड़क जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोशित नेताओं का कहना था कि यह आक्रोश सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस सुझाव को खत्म करने के साथ ही होगा। सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति व जनजाति सर्वे के आदेश के विरोध में भारत बंद के तहत भीम आर्मी ,राजद कार्यकर्ता आदि सड़क पर उतर कर आंदोलन किया। सड़क यातायात जाम होने से यात्रियों सहित अन्य लोगों को काफी परेशानी हुई। इधर पुलिस भी जगह जगह पर काफी मुस्तैद रही कि किसी व्यक्ति द्वारा किसी तरह का कोई गलत कार्य न हो, जिससे अन्य किसी को नुकसान हो। इधर पुलिस भी सड़क जाम करने वाले व्यक्तियों को समझाकर सड़क जाम खत्म करने के लिए अथक प्रयास कर रही थी। मौके पर सड़क जाम करने वालों में राजद के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव,मुलायम यादव, मनोज राम, हिमाचल राम, हामिद राजा,बालचंद राम,सत्यनारायण पासवान,रितेश कोड, पप्पु ठाकुर,राजहरण राम,प्रदीप राम,कुंदन पासवान,मुन्ना राम,राजू ,रवि राम आदि मुख्य रूप से थे।