प्रभात इंडिया न्यूज़ आशुतोष कुमार हरनाटाड –लौकरिया थाना क्षेत्र के थरुहट के राजधानी हरनाटांड़ मे आदीवासी युवा संघ ने अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में संपूर्ण भारत के समर्थन में शांतिपूर्ण रैली निकाला ।इस रैली को आदीवासी युवा संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, संचिव रमेश महतो की अध्यक्षता में संयुक्त रुप से शांतिपूर्ण रैली निकाला गया । जबकि रैली का नेतृत्व देवेंद्र राय ने किया। इस बाबत अध्यक्ष ने बताया कि क्रीम लेयर के विरुद्ध एवं कोटा के अंदर कोटा होना चाहिए। इसी के समर्थन में हरनाटांड़ बाजार 5 घंटे के लिए बंद किया गया है। बाजार के व्यवसाईयों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए अपनी अपनी दुकान बंद किया। समाजसेवी देवेंद्र राय ने बताया कि आदिवासी युवा संघ ने बरसात के बावजूद घंटो निकाला। रैली में भारत बंद के समर्थन में नारा लगाते हुए अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति क्रीमलेयर के विरुद्ध कोटा के अंदर कोटा करने का मांग किया। संघ के दिवाकर काजी ने बताया कि एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में संपूर्ण भारत बंद समर्थन में आदिवासी युवा संघ के द्वारा हरनाटांड़ बाजार बंद कराया गया। सम्पूर्ण आदीवासी ने क्रीमीलेयर वापस लो का नारा लगाया।
इस रैली में संतोष गोड़, सुरेन्द्र गोड़ ,बिट्टू कुमार, कामेश्वर महतो,दीप नारायण काजी, बालकृष्ण प्रसाद,धर्मजीत महतो, रिंकू कुमार ,परमेश्वर काजी ,नरेंद्र राय,बलीराम चौधरी,दिलीप कुमार,सुधीर कुमार, लोकेश कुमार, मित्तलाल कुमार,अभिराज कुमार,इंद्रमणि महतो, अनिल कुमार सहित सैकड़ों आदिवासी युवा संघ के नेता,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।