प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क बिहार पिंटू कुमार रौनियार
बगहा/चौतरवा।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भाई बहन के अमर प्रेम का महान पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लाश पूर्वक मनाया गया.जहाँ बहनो ने अपने भाइयो के कलाई पर राखी बांध कर एवं उन्हें मिठाइयां खिलाकर उनके लंबी उम्र की कामना किया. तो भाइयों ने भी बहनो के मुह मीठा कराने के साथ साथ तरह तरह के उपहार देकर अपने प्यार का इजहार किया.जहां आम और खास सभी लोग त्योहार मनाते नजर आये.वही आम लोग भी त्योहार मनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमे बच्चों का उत्साह तो देखते बनता था.इस दौरान घर परिवार से लेकर, दुकानों, चौक चौराहो तथा सड़कों पर दिन भर चहल पहल बनी रही. हलाकि अधिकांश किशोरियों, युवतियों एवं महिलाओं ने शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हुए भद्रा नक्षत्र के बाद दोपहर 01:32 बजे के बाद ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया.परंतु महिलाओ के नैहर ससुराल आना-जाना सुवह से लेकर देर शाम तक लगी रही.ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन का पर्व धूम धाम से मनाया गया. इस दौरान बहनों ने भाईयो के कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की. क्षेत्र के लगूनहा,चौतरवा,जमदार टोला, सिसवा बसंतपुर,मझौआ,हरदी नदवा, इंग्लिश्या,पाटीलार,रतवल, सिकटौर,बीबी बंनकटवा पंचायत सहित अन्य गांवों में भाई-बहनों के प्यार और स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन का पर्व धूम धाम से मनाया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने सामूहिक रूप से पर्व मनाया. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी बहनों ने भाईयो के कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर और तिलक लगाकर दीर्घायु की कामना की. तो भाईयो ने भी बहनों को मुसीबत में साथ देने का भरोसा दिलाया तथा एक दूसरे का मूंह भी मीठा कराया.