सभी जख्मियों का अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में हो रहा इलाज।
दोनों पक्ष की ओर से भैरोगंज थाने को दिया गया आवेदन पुलिस मामले की कर रही है जांच।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) एक बच्चे की मां पड़ोस की एक नाबालिक के साथ फरार हो गई। इस घटना के 6 दिन बाद शनिवार को दोनों के परिजन आपस में भिड़ गए। एवं दोनों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा है। वही दोनों पक्ष की ओर से भैरोगंज का स्थानीय में आवेदन भी दिया गया है। जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना भैरोगंज के स्थान क्षेत्र के शानी बरवा गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार गांव की एक महिला जो एक बच्चे की मां है पड़ोस एक नाबालिक बच्चों के साथ 6 दिन पूर्व फरार हो गई। इसके बाद दोनों के परिजन अपने-अपने लोगों को ढूंढ रहे थे। इसी दौरान शनिवार की सुबह दोनों पड़ोसियों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगना शुरू कर दिया गया। और देखते ही देखते मामला झड़प तक जा पहुंचा। इसी दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज करने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर अनुमंडली अस्पताल के चिकित्सक डा .एसपी अग्रवाल ने बताया कि मारपीट के घटना में आधा दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा थाने में अलग-अलग आवेदन दिया गया है। उन्होंने बताया की प्राप्त आवेदन की जांच की जा रही है। मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।