प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता/भीतहां प्रखंड क्षेत्र के खैरवा पंचायत के खैरवा गांव टोला कटिकही निवासी व सीआरपीएफ में कोबरा बटालियन में कार्यरत विशाल यादव को उनके अदम्य साहस के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने कि घोषणा कि गईं हैं, उक्त पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति के कमलों द्वारा दिया जायेगा, उक्त घोषणा का जानकारी विशाल यादव द्वारा परिजनों को दिये जाने के बाद विशाल के पिता महंत यादव एव उनके परिजनों सहित खैरवा पंचायत के लोग खुद को गौरवान्वित महसूम कर रहे हैं! विशाल यादव के पिता बताया की विशाल ने सूचना दी है, कि सरकार द्वारा उनको पुरस्कार से सम्मानित करने कि घोषणा कि गईं हैं जिसे सुनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है बिहार एव झारखंड में माओवादियों के खिलाफ संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में झारखंड के जंगलों में माओवादियों से लोहा लेते हुए चार मार गिराने में विशाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमे राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मेडल फार गैंलेटी (पीएमजी) 15अगस्त को देने कि घोषणा कि गयी , इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि विनीत कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि विशाल यादव को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किये जाने कि सूचना से न सिर्फ पंचायत का मान बढ़ा है बल्कि भितहा प्रखंड सहित जिले का भी मान बढ़ा है, सीआरपीएफ के हमारे जवान विभिन्न मोंचो पर अपनी जान हथेली पर लेकर हमारी एव देश कि सुरक्षा करते हैं मैं विशाल यादव के जज्बे को सलाम करता हूं उन्होंने अपने अदम्य साहस से पंचायत एव क्षेत्र का नाम रोशन किया है