धनहा थाना क्षेत्र से अवैध रूप से संचालित हो रही चार आरा मशीनों को किया गया जब्त
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) वन प्रमंडल बेतिया अंतर्गत बगहा वनक्षेत्र के वनकर्मियों की टीम पुलिस बल के साथ धनहा थाना क्षेत्र के नुनियापट्टी , मरिचहवा , पकड़ियहवा यादव टोला व दौनाहा गांव मे संचालित हो रहे अवैध आरा मील के विरुद्ध छापेमारी कर चार अवैध आरा मील को जप्त किया है। वहीं सभी अवैध आरा मशीन के उपकरणों को जेसीबी से उखाड़कर ट्रेक्टर ट्राली में लोड कर मदनपुर वनक्षेत्र कार्यालय परिसर लाया गया। वन विभाग की इस कारवाई को देख गंडक पार के आरा मील संचालकों मे हड़कंप मच गया है।
बगहा वनक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बगहा जिला समेत दियारा के क्षेत्रों मे अवैध रूप संचालित हो रहें आरा मीलों के विरुद्ध शिकंजा तेज कर दिया गया है। धनहां थाना क्षेत्र के मरचहवा में 1, दौनाहा में 1 , नुनिया पट्टी और पकडियहवा यादव टोला में दो ट्रेक्टर ट्राली में सेट चलंत आरा मशीन सहित चार आरा मील को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों चलंत आरा मशीन संचालकों द्वारा गन्ने के खेत में छुपा दिया गया था। जिसे गन्ने के खेत से जप्त किया गया। बाकि दो स्थाई आरा मिल को जेसीबी मशीन से उखाड़ कर मौजूद अन्य सामानों के साथ जब्त किया गया है। इस दौरान आरा मीलों के संचालक फरार हो गए। सभी संचालकों की पहचान की जा रहीं हैं। वनक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि पुलिस के सहयोग से सभी उपकरणों को उजाड़ कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोडिंग कर वन प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया और अवैध रूप से रखी गई लकड़ियों को भी जप्त की गई है। अवैध रूप से चिरान कराने की नीयत से रखी गई सभी लकड़ियों को भी जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध आरा मिल संचालक के पहचान के बाद वन अधिनियम के तहत नामजद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित अवैध आरा मशीनों के विरोध छापेमारी जारी रहेगी।