प्रभात इंडिया न्यूज़ सुनील कु0 पांडेय भैरोगंज। हर्सोल्लास के साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडा तोलन का कार्य संपन्न किया गया ।इस दौरान भैरोगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष भरत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों ने झंडे को सलामी दी ।साथ ही थानाध्यक्ष की ओर से स्कूली छात्रों को कॉपी कलम देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बगहा एक प्रखंड के कुष्ठ कॉलोनी कपरधिका में अवर निबंध बगहा की ओर से झंडा तोलन किया गया । कार्मेल कॉन्वेंट भैरोगंज में प्रधानाध्यापक कृष्णा सिंह , 10+2 उच्च विद्यालय भैरोगंज परिसर में प्रधानाध्यक्ष मोहम्मद शिबली , भैरोगंज पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर , बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरहा टोला चिउटांहा में प्रधानाध्यापक फिरोज आलम, पचगांवा में कमलेश प्रसाद यादव, पैकवलिया बजड़ा में मोहन बैठा, रमवलिया एक में सुरेंद्र उरांव आदि लोगों ने झंडातोलन किया ।इस पावन पवित्र अवसर पर चारों तरफ देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत गूंजायमान होता रहा। इस अवसर पर बच्चों में काफी हर्ष देखा गया।