पंचायत चुनाव के बाद अबतक नही हुआ आम सभा का बैठक।
गोदावरी ने बीडीओ को ज्ञापन देकर न्याय की लगाई गुहार।
प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी)प्रखंड बगहा दो अंतर्गत भरथापुर गांव निवासी गोदावरी डोम ने बीडीओ बिड्डू कुमार राम को एक लिखित आवेदन देकर राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को झंडोतोलन के समय ग्राम सेवक, इंदिरा आवास सहायक और रोजगार सेवक को अनुपस्थित रहने की शिकायत की है साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि ग्राम पंचायत चुनाव से अब तक आमसभा नहीं किया गया है जिससे पंचायत के बिकास कार्य ठप हो गया है.
उन्होंने कहा है कि देश की आजादी के साथ स्वतंत्रता दिवस जो पूरे भारत में आन-बान-शान के साथ राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है, ऐसे राष्ट्रीय पर्व के मौके पर ग्राम सेवक, इंदिरा आवास सहायक और रोजगार सेवक को अपने पंचायत से अनुपस्थित रहना कहा तक उचित है. उन्हों ने दिए गए अवेदन में यह भी लिखा है कि पंचायत चुनाव जब से हुआ है अभी तक आमसभा का आयोजन नही किया गया है जिससे पंचायत के ग्रामवासियों को सरकार की किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओ के विषय में समय से कुछ जानकारी भी नही मिल पा रही है .इस संदर्भ में स्थानीय मुखिया से भी शिकायत की गई लेकिन कोई सही जवाब नहीं दिया जाता है साथ ही मुझे दलित बताकर नेतागिरी करने की बात भी कही जाती है इस संदर्भ में बगहा दो बीडीओ बिड्डू
कुमार राम ने बताया कि इस तरह की शिकायत मिली है जिसको लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।