- प्रभात इंडिया न्यूज/स0 सू0 भैरोगंज
भैरोगंज। नाबालिग लड़की की अपहरण कर यौन शोषण किए जाने को लेकर पिता के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी अनुसार पटखौली थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी आवेदक की पत्नी अपनी बेटी के साथ भैरोगंज स्टेशन पर विगत 20 जुलाई को उतरकर अपनी बहन के घर जाने के लिए टेंपो सवारी खोज रही थी कि पूर्व से घात लगाए श्रीनगर पुजहां थाना क्षेत्र के कोहड़ा भवानीपुर निवासी लाल बाबू राम अज्ञात लोगों के साथ जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर लड़की का अपहरण कर भागने लगा। मां चिल्लाती रही, परंतु वह भागने में सफल रहा। उसके बाद लड़की की मां अपने पति से इस बात की जानकारी दी । आवेदक लड़की का पिता आरोपी के घर पहुंचा और लड़की को देने के लिए आरजू विनती करने लगा। परंतु अभियुक्त लाल बाबू राम पिता सुधन राम,सुधन राम पिता बद्री राम, उर्मिला पति सुधन राम समेत सुधन के दोनों पुत्र मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने लगे । आवेदक के अनुसार आरोपी के गांव में आवेदक की एक दूसरी लड़की की शादी पहले से हुई है। जिसके जरिए पता चला कि अपहृता को आरोपी अपने घर में रखे हुए हैं ।थानाध्यक्ष भरत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।