प्रभात इंडिया न्यूज/पिंटू कुमार रौनियर/न्यूज़ डेस्क बिहार

कार्यस्थल पर नहीं दिखे प्रोजेक्ट इंजिनियर

चौतरवा।प्रखंड बगहा एक अंतर्गत सिसवा बसंतपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में चल रहे पीसीसी सडक निर्माण कार्य के दौरान अनियमिता का मामला सामने आया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क के निर्माण सामग्री की जांच की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है।हम सभी ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य का प्रपोजल मांगा तो उन्होने नही बताया,वही ठेकेदार के दूरभाष पर बात किया गया तो वे फोन नही उठाए,वही ग्रामिणो का कहना है कि जमदारटोला गांव में चल रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार की और से घटिया निर्माण सामग्री काम में ली जा रही है। तय मानकों के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते यह सड़क लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। घटिया निर्माण सामग्री से किये जा रहे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है।ग्रामीणों ने इस संबंध में मीडिया के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का शिकायत भी की है। ग्रामीणों के अनुसार पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान रोड का निर्माण मलबे के ऊपर ही किया जा रहा है। जिससे सड़क आने वाले समय में नीचे धंस जाएगी।

पी सी सी सडक निर्माण में हुआ उजला गिट्टी का  उपयोग 

सड़क निर्माण में उपयोग उजला वाला गिट्टी का उपयोग गया है साथ ही कहीं 3इंच तों 4इंच ढलाई का कार्य किया गया है।पी सी सी निर्माण में नहीं हुआ नियम का पालन

नहीं हुआ वाइब्रेट मशीन का प्रयोग 

पी सी सी ढलाई में वाइब्रेट मशीन का भी उपयोग नहीं हुआ है। पी सी सी सड़क ढलाई में वाइब्रेट मशीन का उपयोग जरूरी होता क्युकी वाइब्रेट मशीन से ढलाई मेट्रियल के अंदर का एयर बाहर निकल जाता है जिस से मसाले की पकड़ मजबूत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!