प्रभात इंडिया न्यूज़/लौरिया (प्रियतम कुमार)| प्रखंड के धोबनी पंचायत के सुगौली गांव में मंगलवार को डुबी युवती का शव चौथे दिन शुक्रवार को सिकराहना नदी के जवाहिरपुर घाट से बरामद कर लिया गया। शव को लौरिया पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्मेंट हॉस्पिटल भेज दिया है। बता दे कि सुगौली गांव के नथुनी मुखिया की चौदह वर्षीय पुत्री गुड़ीया कुमारी विगत मंगलवार को अपने माता पिता के साथ धान का सोहनी करने गई थी। घर वापस आने के दौरान बलोर नदी में युवती का पैर फीसल जाने के कारण वह बलोर नदी में डूब गई थी। उसे खोजने के लिए सीओ नितेश कुमार सेठ ने जिला से एनडीआरएफ की छह सदस्यों की टीम भी दो दिनों तक युवती का शव काफी खोज बीन की। खोज बीन के बावजूद भी उसका शव नही मिल पाया। शुक्रवार के दिन दोपहर में सिकरहना नदी के जवाहीरपुर घाट पर मछली मार रहे मछुआरों ने शव को पानी में बहते हुए देखा। तत्काल पुलिस को सुचना दी गई। शव की पहचान धोबनी पंचायत के सुगौली गांव निवासी गुड़ीया कुमारी के रुप में कर ली गई।थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सुगौली के बलोर नदी में डुबी युवती का शव शुक्रवार को जवाहीरपुर घाट से बरामद कर लिया गया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। बतादे कि मृतका गुड़िया आठ बहन और एक भाई में चौथे नम्बर पर थी।