प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क पिंटू कुमार रौनियार

चौतरवा। स्थानीय थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र व पुलिस पधाधिकारी की देख रेख में सामाजिक सौहार्द और शांति के साथ महावीरी जुलुश को निकाला गया। जिसमें समाज के हर तत्बे और वर्ग के लोगो ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र ने बताया कि पतिलार पंचायत का यह जुलुश पूरे प्रखंड में अपनी एक अलग विशेषता रखता है। जिसमे सबसे ज्यादा दर्शनीय यहां लगुनाहा,रतवल,भठईया,चौत्रवायका झंडा है। पूरे पंचायत सहित आस पास के पंचायतो का झंडा भी अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में रखा गया और जुलुश से विगत एक माह पूर्व से लोकगीत के साथ ठकरा और डांडिया जैसे लोकनृत्य का आयोजन होता है। युवा अपने विभिन्न प्रकार के कलाओं का प्रदर्शन करते है। समाज सेवी प्रिंस उपाध्याय द्वारा बताया गया कि पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि जुलुश को शांतिपूर्ण के साथ निकलवाते हैं।यह जुलुश कार्यक्रम का आयोजन पुरातन समय से होते हुए आ रहा है। जिसमे बड़े स्तर पर मेला का आयोजन होता है। और भगवान महावीर की पूजा अर्चना की जाती है । जिसके समाज के यूवा बुजुर्ग और बच्चे सब लोग अपनी अपनी भागीदारी निभाते है। जिसमे शांति व्यवस्था बनाए रखने लिए पुलिस प्रशासन भी में मुस्तैद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!