प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह कासमी): नगर के एन एच 727 मुख्य सड़क में अंसारी टोला छोटी मस्जिद के पास एक व्यक्ति सड़क पार करते हुए वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया . स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया . जहां
चिकित्सक डाॅ. घनश्याम कुमार व जीएनएम पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार किया वही इलाज के बाद घायल गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया .चिकित्सक ने बताया कि घायल की पहचान नगर के दीनदयाल नगर निवासी अदालत तुरहा का 50 वर्षीय पुत्र सरल तुरहा के रूप में हुई है . हालाकि घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं ,