प्रभात इंडिया न्यूज/बगहा (समीउल्लाह कासमी) नागपंचमी व महाबिरी झंडा जुलूस के दिन शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हिदू मुस्लिम एकता को साकार करते हुए बगहा नगर के जामिया हारूनिया यतीम खाना मोहनिया मदरसा के समीप NH 727 के सेट स्टॉल लगाकर शरबत पानी पिलाया गया मुस्लिम समुदाय के मुर्तुजा अंसारी ,तुफैल अहमद ,इजहार सिद्धिकी ,समेत अन्य लोगो ने झंडा जुलूस में शामिल लोगो को शरबत पानी पिलाया गया.वही नगर में विधि व्यवस्था को निगरानी को पहुंचे एस डी पी ओ बगहा कुमार देवेंद्र, एम एल सी भीष्म साहनी किसान सह सहकारिता जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह समेत अन्य लोगो ने भी शरबत पानी पिया वही इस कार्य को सराहनीय बताते हुए सीडीपीओ ने कहा कि समाज में इस तरह की पहल से हिंदू मुस्लिम एकता बनी रहेगी इस तरह का आयोजन सभी समुदाय को लोगों को कर अपना मिसाल कायम करना चाहिए जिससे समाज में जागृति आएगी और समाज विकसित होगा जब समाज विकसित होगा तो राज्य एवं देश भी विकास के गति से और आगे बढ़ेगी मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारा के पैगाम देते हुए महावीर झंडा के शुभ अवसर पर सभी हिंदू भाइयों को पानी पिलाने का काम किया