प्रभात इंडिया न्यूज़/अजय गुप्ता भीतहां –सावन कि तीसरी सोमवार को झौवठिया राम जानकी सह शिव मंदिर के सौजन्य से सैकड़ों कुंवारी कन्याओं द्वारा चंदरपुर के समीप गंडक नदी से जल भरकर हर हर महादेव कि जयघोष के साथ पदयात्रा करते हुए झौवठिया शिव मंदिर पर पहुंच कर जलाभिषेक किया गया. जिसमे स्थानीय मुखिया अशोक गुप्ता ने बताया कि राम मिलन दास कि अगुवाई में मंदिर कमेटी के अर्जुन प्रसाद, प्रमोद यादव, राजकुमार यादव, नरेश कुमार, आदि दर्जनों शिव भक्तों कि देख रेख में उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराया गया,