प्रभात इंडिया न्यूज मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।धनहा थाना पुलिस ने शनिवार की रात गोबरहिया गांव के पास से आधा दर्जन पशु सहित एक पिकअप जप्त किया है। साथ ही दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की करीब 11 बजे रात में एक पिकअप को यूपी के तरफ जाते देख रोक तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पिकअप पर 4 भैंस व एक बछड़ा लादा गया था। जिसे जप्त कर लिया गया। वही पिकअप पर सवार दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि, पशु तस्करों की पहचान यूपी बसाहिया गांव निवासी फिरोज अंसारी, एवं होरीलापुर निवासी नसरूदीन खान के रूप में हुई है। दोनों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया, साथ ही उन्होंने कहा पशु तस्कर सतर्क हो जाए किसी भी कीमत पे उन्हें नहीं बख्शा जाएगा।