प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)।उप महासमादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, पटना के निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी, बेतिया के आदेशानुसार 60 वर्ष से कम आयु के स्वस्थ एवं स्वच्छ चरित्र के वैसे गृहरक्षक, पुर्ननामांकन (बॉण्ड) हेतु दिनांक 01.08.2024 से 12.08.2024 तक (प्रतिदिन पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक) की तिथि निर्धारित की जाती है। उक्त बातों की जानकारी मनीष कुमार, जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुर्ननामांकन (बॉण्ड) का कार्य जिला समादेष्टा, कार्यालय, बिहार गृह रक्षा वाहिनी पश्चिम चम्पारण, बेतिया के परिसर में प्रतिदिन कार्यालय अवधि के दौरान सम्पन्न होगा।

गृहरक्षक वर्ष 2021 के दौरान अपना पुर्ननामांकन (बॉण्ड) नहीं करा सकें है एवं शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ हो, जिला समादेष्टा, के कार्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में तथा निर्धारित तिथियों को पुर्ननामांकन (बॉण्ड) करा सकते है। आगे उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इन गृह रक्षकों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी। उत्तम स्वास्थ रहने के उपरान्त ही गृह रक्षको का पुर्ननामांकन (बॉण्ड) कराया जायेगा। पुर्ननामांकन (बॉण्ड) हेतु प्रत्येक गृहरक्षकों को विहित आवेदन प्रपत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेख भी कार्यालय को समर्पित करने होंगे- आधार कार्ड,पैन कार्ड , बैक खाता / पासबुक, यू०ए०एन० ,वर्दी में पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो ,होमगार्ड प्रमाणपत्र आदि साथ में अवश्य लाएं। गृहरक्षकों पुनः नामांकन की तिथि निम्न प्रकार निर्धारित की गई है जिसका समय 10:00 बजे से 17:00 तक बेतिया गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में रखा गया है । जिनमें चयनित कुछ प्रखंडों के नाम और नामांकन समय इस प्रकार है – 1. बेतिया शहरी / ग्रामीण / योगापट्टी तिथि 1.08.2024 , नरकटियागंज 2.08.2024 , लौरिया 3.08.2024 , मझौलिया 5.08.2024 , बैरिया / नौतन 6.08.2024 , गौनाहा/ मैंनाटाड़ 7.08.2024 , सिकटा 8.8.2024 ,चनपटिया 9.8.2024 और बाकी बचे सभी प्रखंडों के गृहरक्षकों के लिए 10.8.2024 से 12.08.2024 तक की तिथि निर्धारित है ।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!