प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी) बगहा दो प्रखंड के नरवल बरवल पंचायत की मुखिया सकीना खातून ने विद्युत विभाग की सहायक अभियंता को पत्र लिखा है। जिसमें उनका कहना है कि मध्य विद्यालय बरवल के परिसर में पोल का अभाव है।मध्य विद्यालय के उपर से नंगा तार गुजरा हुआ है। जिससे कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है। मुखिया का कहना है कि इसको लेकर बार-बार विभाग की कनीय अभियंता को कहा गया लेकिन उनके द्वारा इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विद्यालय के उपर से गुजरी नंगा तक नंगे तार से कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है। जिसको देखते हुए मुखिया ने स्कूल के ऊपर से कभर केवल एवं पोल की व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि अनहोनी घटना को रोका जा सके। इसके अलावा मुखिया ने वार्ड 8 में 100 केबीए के पावर ट्रांसफार्मर को ही मरम्मती की मांग की है। ताकि लोगों को निर्वाण रूप से बिजली मिल सके।