मॉक ड्रिल कर लोगो को आग से बचाव का बताया गया तरीका
प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी)। आगलगी से बचाव एवं आग लगने पर किन-किन बातों पर ध्यान रखा जाए। इसको लेकर फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा मंगलवार को बगहा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई।इस दौरान टीम के द्वारा नगर के भीड़भाड़ वाले एवं व्यस्त चौराहे पर मॉक ड्रिल कर लोगों से लोगों को आज से बचाव के तरीके बताया गया। इसी क्रम में अग्निशमन दस्ता की टीम द्वारा एनएच 727 से बगहा दो तक पूरे दलबल के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।भीड़भाड़ चौक चौराहों पर जहां ज्यादा लोगों को जमावड़ा है वहां अग्निशमन टीम के द्वारा मॉकडील किया गया। कि अगर अचानक गैस सिलेंडर में आग लग जाती है तो इसको किस तरीके से आग बुझाया जाए और आग पर काबू पाया जाए।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि आग लगने की संभावना बनी रहती है जिस पर आग पर कैसे काबू पाया जाए लोगों के बीच जाकर हम लोग जागरूकता फैला रहा है। इस दौरान लोगों को सावधानी से आग कैसे जलाएं और उसे बुझा दें इन बिंदुओं पर जानकारी दी गई। साथी बगहा शहर के व्यवसाईयों को आग लगी से घर की घटना से बचाव को लेकर भी जागरूक किया गया एवं उन्हें अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अग्निशमन यंत्र रखने की सलाह देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया ताकि आग लगी की घटना पर शीघ्र काबू पाया जा सके। इस अवसर पर अग्निशमन जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा के अलावा अग्निशमन पदाधिकारी रणधीर कुमार, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे।