प्लस टू सहकारीता प्रोजेक्ट पटखौली विधालय का मामला
विधालय के छत पर बनने के साथ एक दिन भी नहीं चला क्लास
विभागीय पैसा का किया गया दुर्पयोग
प्रभत इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी)शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं की अपेक्षा विद्यालय का भवन कैमरा नहीं रहने की उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को शैक्षिक परिवेश में कुशल शिक्षा प्रदान किया जा सके जिसको लेकर विद्यालयों में अतिरिक्त प्री फैब भवन कमरा का निर्माण कराया गया ताकि छात्रों को सरलता के साथ पठन-पाठन कर सके इसी क्रम में प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका माध्यमिक उच्च विद्यालय पटखौली बगहा दो में शिक्षा विभाग द्वारा चार लाख चार हजार की लागत से प्री फैब भवन कमरा का निर्माण कराया गया जो छह माह हुआ कैमरा का छत और दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है . हालांकि उक्त कमरा में अब तक छात्राओं का एक दिन क्लास का संचालन तक नहीं हुआ और भवन कमरा जीर्णशीर्ण हो गया है.इस बाबत विधालय के प्रभारी प्राचार्य नागेंद्र प्रसाद सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्री फैब कमरा निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य धीरेंद्र पत तिवारी के समय प्री फैब भवन कमरा का निर्माण कराया गया है वर्तमान में भवन कमरा जीर्णशीर्ण स्थिति में हो गया है और ताप्ती धूप गर्मी उमस में प्री फैब बदबू से शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी समेत छात्राओं परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि विधालय में कक्षा 9 में 319 ,कक्षा 10 में 458 ,कक्षा 11 में 297 , व कक्षा 12 वी में 338 छात्राएं नामांकित है .