सेविकाओं को दिये गये दिशा निर्देश।
प्रभात इंडिया न्यूज अजय गुप्ता भीतहां/भितहा–नवागत सीडीपीओ प्रशान्त झा ने सेविकाओं के साथ मासिक बैठक कर दिये निर्देश।वही बैठक के सभी सेविकाओं को निर्देश देते हुए कहा गया कि आप लोग समय से केन्द्र खोले और बंद करें साथ ही साथ प्रतिदिन मेनू के अनुसार पोषाहार का वितरण करें तथा पोषण ट्रैकर पर होने वाले सभी गतिविधियों का समय से पुरा करे।वही बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना व केंद्र संचालन में में बेहतर काम करने वाली सेविकाओं को माला पहनाकर तथा डायरी और कलम देकर सम्मानित भी किया गया। सेविकाओं के साथ कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक विजय कुमार को भी पुष्प माला और डायरी देकर सम्मानित किया गया।वही कहा गया कि भविष्य में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण ट्रैकर में बेहतर काम करने वाली तथा केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करनेवाली सेविकाओं को सम्मानित किया जाएगा।आप लोग केन्द्र संचालन के साथ साथ विभाग द्वारा जारी निर्देश का पालन भी करते हुए बेहतर काम करना है और जिला में अपने परियोजना को एक नम्बर पर रखना है ।किसी भी सेविका को कहीं से कोई दिक्कत आती है तो तुरंत हमसे संपर्क कर सकती है ।समुचा आइसीडीएस एक परिवार है।हम मिल-जुलकर आनेवाली सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।बैठक में सभी सेविकाओं के साथ महिला पर्यवेक्षिका उर्वशी कुमारी ,पुनम कुमारी और कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।