कार्य संस्कृति में और अधिक सुधार लाएं प्रधान सहायक।जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों से करायी जाएगी कार्यालयों की औचक जाँच।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक सम्पन्न।

प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार

 

सेवांत लाभ, सेवा शिकायत आदि से संबंधित लंबित कार्य को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश।

 

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैठक में रोकड़ बही (असमायोजित अभिश्रव), माननीय न्यायालय, मानवाधिकार आयोग, सेवांत लाभ, सेवा शिकायत, एसीपी/एमएसीपी, मुख्यमंत्री जन शिकायत, जिला जनता दरबार, अंचल भू-मापी, सूचना का अधिकार अधिनियम, कर्मपुस्त, विभागीय कार्यवाही, बायोमीट्रिक उपस्थिति आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रधान सहायकों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन में आपके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। आप सभी के प्रयासों से लोकसभा निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्य प्रगति थोड़ी धीमी दिख रही है, इसे तेजी के साथ बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधान सहायक कार्य संस्कृति में और अधिक सुधार लाएं।

 

उन्होंने कहा कि लगन एवं नई ऊर्जा के साथ जिले के सभी प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यों को निष्पादित करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों को भी तीव्र गति से कार्यालय के कार्यों को निष्पादित करने को कहें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के सभी संचिकाओं, अभिलेखों को अपडेट रखें। कार्यालय को व्यवस्थित रखते हुए साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करें। कार्यालय का प्रबंधन और अधिक बेहतर कैसे हो, कार्यों को ससमय कैसे निष्पादित किया जाय, इस हेतु विशेष ध्यान दें।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के कार्यालयों की औचक जाँच जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों से करायी जाएगी। किसी भी कार्यों को लंबित नहीं रखें। ससमय कार्य निष्पादन में कहीं कोई परेशानी हो रही हो तो अपने अधिकारी सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी से भी मार्गदर्शन ले सकते हैं।

 

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके तथा होने वाले कर्मियों के प्रति संवेदनशील रहें। सेवानिवृत्ति पर सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं कर्मियों को समय पर मिल जाय, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कर्मियों के अन्य समस्याओं के प्रति भी गंभीर होकर उनके मामलों को निष्पादित करें।

 

जिलाधिकारी ने प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि सेवांत लाभ, सेवा शिकायत आदि से संबंधित लंबित कार्य जल्द से जल्द निष्पादित किया जाय। सीसीएमएस की मॉनिटरिंग करें। सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी से संबंधित मामले अपने लॉगिन पर देखें और एसओएफ अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी एवं अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा प्रधान सहायकों को बेहतर तरीके से कार्य करने के गुर बताए गए। उन्होंने प्रधान सहायकों को रोकड़ बही (असमायोजित अभिश्रव), माननीय न्यायालय, मानवाधिकार आयोग, अंचल भू-मापी, सूचना का अधिकार, विभागीय कार्यवाही को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा, श्री मो0 अली अंसारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!